Friday 5 August 2022

हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए उत्साहित धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के लोग : मुकुल

समय की ताकत/ संजीव बंसल कुरुक्षेत्र, उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित किए जा रहे हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर हर वर्ग में उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है। इस धर्मनगरी में प्रत्येक व्यक्ति अपने घर पर तिरंगा फहराने का गौरव हासिल करना चाहता है। इसलिए हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र के लोग उत्साहित होकर तिरंगा खरीद रहे है। प्रशासन ने लोगों की सुविधा को जहन में रखते हुए ही लघु सचिवालय के प्रवेश द्वार पर बने रिस्पेशन पर तिरंगा विक्रय केंद्र खोल दिया है। उपायुक्त मुकुल कुमार शुक्रवार को हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लघु सचिवालय में तिरंगा विक्रय केंद्र के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम अदिति, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह, नप ईओ बलबीर सिंह, नप अधिकारी केएल बठला, एआईपीआरओ बलराम शर्मा ने विधिवत रुप से लघु सचिवालय में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा विक्रय केंद्र का विधिवत रुप से उद्घाटन किया। इस बिक्री केंद्र के सबसे पहले ग्राहक बनकर उपायुक्त मुकुल कुमार ने अपने निवास के लिए 10 तिरंगे खरीदे। इसके बाद दूसरे ग्राहक के रुप में जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने स्टाफ के लिए 32 राष्टï्रीय ध्वज खरीदे। इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम अदिति, नप ईओ बलबीर सिंह, नप अधिकारी केएल बठला, शिव शक्ति मंदिर सभा सेक्टर-7, बारना से समाजसेवी देवी लाल ने राष्ट्रीय ध्वज खरीदे। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम को आमजन के सहयोग से ऐतिहासिक और यादगार बनाया जाएगा। इस विशेष अभियान को लेकर कुरुक्षेत्र में 2 अगस्त से लगातार कार्यक्रम चल रहे है और लगातार 15 अगस्त तक कार्यक्रम चलेंगे। इस अभियान के साथ प्रत्येक नागरिक की भावना जुड़ने लगी है और सभी उत्साहित होकर राष्ट्रीय ध्वज खरीद रहे है। लोगों की सुविधा को जेहन में रखते हुए ही लघु सचिवालय में विक्रय केंद्र खोला गया है। इस विक्रय केंद्र से कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार तिरंगे खरीद सकता है।

0 Comments:

Post a Comment