Friday 5 August 2022

कुवि के यूजी एवं इंटिग्रेटिड प्रोग्राम में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, अंतिम तिथि 16 अगस्त

समय की ताकत/ संजीव बंसल कुरुक्षेत्र, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार यूजी कोर्सिज में ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि बीए मॉस कम्युनिकेशन, बीएससी ग्राफिक्स एंड एनीमेशन, बीएससी मल्टीमीडिया, बीएससी प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग, बीबीए ऑनर्स, एमबीए पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बेचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, बैचलर ऑफ फाईन आर्ट्स, मास्टर ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स ऑनर्स पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम, बीए एलएलबी ऑनर्स पंचवर्षीय व एमटेक अप्लाईड जियोलॉजी पंचवर्षीय इंटिग्रेटिड प्रोग्राम में ऑनलाइन दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आवेदक विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूके डॉट एसी डॉट इन या आईयूएमएस पोर्टल के द्वारा दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त 2022 निर्धारित है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। पहली मेरिट सूची 22 अगस्त को यूजी एवं इंटिग्रेटिड प्रोग्राम में दाखिले के पहली सूची 22 अगस्त को लगाई जाएगी तथा इसके लिए फीस 25 अगस्त तक जमा करवानी होगी। सीट रिक्त रहने पर द्वितीय सूची 29 अगस्त को व फीस 1 सितम्बर तक, तृतीय सूची 6 सितम्बर को व फीस 8 सितम्बर तक जमा करवानी होगी।

0 Comments:

Post a Comment