Sunday 18 February 2024

पत्रकार बनने के लिये क्या योग्यता और गुण होना चाहिये ?

पत्रकार बनने के लिए अब डिग्री शुरू हो गयी है जिसे पत्रकारिता एवं जनसंचार कहते हैं, लेकिन अगर डिग्री नहीं भी है फिर भी आप पत्रकार बन सकते हैं। कुछ संस्थान साधरण स्नातक होने पर भी भर्ती करते हैं, कुछ विज्ञान व अन्य विशेष विषयों के लिए सांइस व वाणिज्य की जानकारी मांगते हैं।
इसके लिए आपको विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए, सामान्य ज्ञान अच्छा हो और लेखनी बढ़िया हो। लेखन में गलती की गुंजाइश कम रहनी चाहिए नहीं तो इसका असर आपके प्रोफेशन पर पड़ता है। अंग्रेजी में हैं तो ग्रामर और स्पेलिंग्स का ध्यान और हिंदी में हैं तो यही व्याकरण और मात्रा की जानकारी। इसके अलावा खबरों को सूंघने की छमता और उसकी गहराई को भी समझना आना चहिए। क्योंकि आज कल प्रतियोगिता इतनी है कि कोई खबर छूटे न इसका ध्यान रखा जाता है। यह पत्रकार के अंदर गुण होना चाहिए, हालांकि यह एक दो साल काम करने पर आ जाता है। आप खबरों की महत्ता को पहचानने लगते हैं।
पहले के समय मे पत्रकार बनना ऐसा था जैसे आईएस की परीक्षा पास करना। संपादक काफी सख्त होते थे जो गलतियां और जानकारी न होने को ठीक नहीं मानते थे, लेकिन अब काम काफी बढ़ गया है, जिले में भी अखबार हैं और एक-एक गाँव की छोटी-छोटी रिपोर्ट छप रही है। इसके लिए गांव गांव में बंदे तैनात किए गए हैं जो सूचनाएं भेजते हैं। इन्हें भी पत्रकार कहते हैं लेकिन यह कम्पनी पर निर्भर नहीं रहते सिर्फ सूचनाएं भेजते हैं जिसके एवज में इन्हें पैसे मिलते हैं। बाकी पत्रकार शहरों में और राजधानियों में होते हैं। पत्रकार बनाने के लिए आज शहर शहर में इंस्टीट्यूट खुल गए हैं। वहां पढ़ाई पता नहीं कैसी होती है, लेकिन देश मे कुछ अच्छे संस्थान हैं जहां से आप पत्रकारिता की पढ़ाई कर सकते हैं।

0 Comments:

Post a Comment